हापुड़, मार्च 18 -- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के तत्वाधान में धान का बीज और प्लास्टिक करेट का निशुल्क वितरण किए जाने पर जरूरतमंद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सिंभावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत असरा में सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा की नई दिल्ली इकाई द्वारा जरूरतमंद किसानों को निशुल्क ढंग में धान की नई किस्म 1509 का बीज और प्लास्टिक करेट्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत किया गया, जिसमें करीब 152 किसानों को प्रधान सोनवीर सिंह के नेतृत्व में नोडल अधिकारी संदीप कुमार लाल, अश्वनी और गिरधारी लाल की देखरेख में बीज और करेट वितरण किया गया। बीज प्राप्त करने वाले किसानों में ग्राम पंचायत सदस्य मानसिंह, सुनील, मास्टर, राजेंद्र सिंह, मनवीर, जयवीर, जगत सिंह, गंगाशरण, किरण, मुकेश, लोकेश, ...