झांसी, जुलाई 20 -- झांसी, संवाददाता। कल (शुक्रवार) को उम्मीदों पर खरे उतरे मेघों के बाद आकाश साफ हो गया। शनिवार सूरज के तेवरों ने झांसीवालों की मुश्किलें बढ़ा दीं। जमीन से छूटे भभके और शांत हवाओं से बढ़ी उसम से शहरी बेकल रहे। हालांकि दिन भर बादलों का मूड बनता-बिगड़ता रहा। चढ़ते-उतरते मौसम से ताप में उछाल दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम पारा 32 तो न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह 5.36 बजे सूर्योदय हुआ। आहिस्ता-आहिस्ता सूरज के तेवर सख्त हुए। शुक्रवार हुई बारिश के बाद टनटनती धूप से जमीन से छूटे भभके ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हालात हुए कि घंटे-दर-घंटे बढ़ी उमस सिर उठाने लगी। दोपहर 12.30 बजे गर्मी, तपिश, उमस पूरे रौ में रहे। घर, दुकान, मकानों में लोग कूलर, पंखों के सामने से हटने की हिम्मत नहीं जुटा सके। दोपहर 1.30 बजे अचानक मौसम ने रंग बदला।...