पटना, नवम्बर 27 -- आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राहत एवं पुनर्वास से जुड़े लंबित मामलों को तेजी से निपटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि समय पर राहत कार्य के लिए संसाधन दुरुस्त होने चाहिए। सचिव ने गुरुवार को सभी जिलों के आपदा प्रबंधन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने कहा कि राहत एवं पुनर्वास से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो। बैठक में सभी जिलों के अपर समाहर्ता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि जुड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...