मथुरा, जून 17 -- माया टीला पर रविवार को हुए हादसे के बाद जिले का पूरा प्रशासनिक अमला देर शाम तक रुका रहा और रेस्क्यु ऑपरेशन की निगरानी करता रहा, लेकिन सोमवार को जैसे ही दिन निकला ना रेस्क्यु ऑपरेशन शुरु हुआ और ना कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा। इससे नाराज स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने दिनभर यहां हंगामा काटा। सोमवार को सुबह से ही माया टीला के पीड़ितों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। उनके साथ माया टीला, अम्बरीश टीला व चिड़ीमार टीला के वाशिंदे काफी संख्या में एकत्रित होकर बाड़े में पहुंच गए और सड़क पर फर्स बिछाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। तमाम पीड़ितों ने परिवार और बच्चों के साथ बाड़े में डेरा डाल दिया। विरोध प्...