देवघर, जनवरी 30 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। राहत कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों द्वारा वाद विवाद, सड़क दुर्घटना के संबंध में ग्रुप डिस्कशन और जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। महात्मा गांधी की कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए वर्तमान में सद्भाव के लिए महात्मा गांधी के विचारों को अपने पर जोर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी व्याख्याता और शिक्षिकेत्तर कर्मचारी ने भी विचार व्यक्त किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चलाया जाने वाला एक अभियान है। इस...