देवघर, अगस्त 2 -- मधुपुर। शनिवार को राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने फायर अलार्म और फायर एक्सटिंग्वशर के सही उपयोग का प्रदर्शन किया गया। आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकासी का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को आग से बचने के उपाय, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन स्थिति में सही निर्णय लेने के तरीके को विस्तार पूर्वक बताया गया। महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर इमरान अंसारी ने बताया कि अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता ही जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी माध्यम है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से छात्रों और शिक्षकों में आपदा प्रबंधन की समझ विकसित होती है, जो न केव...