नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तो चिंताएं बढ़ गईं। दिन में लू के थपेड़े लगने लगे और रातें भी इतनी गर्म हो गईं कि लोग कूलर निकालने लगे। इस बीच बुधवार की शाम से राहत की स्थिति बनी है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को भी ज्यादातर इलाकों में राहत रहेगी और गर्मी में कमी आएगी। बिहार के ज्यादातर जिलों में बुधवार शाम से ही अच्छी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चली हैं। इससे मौसम में नरमी आई है। इसके अलावा यूपी के गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में भी हल्की बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बदलाव के चलते कम से कम 15 तारीख तक गर्मी थोड़ी कम रहेगी। इसके बाद ही तापमान में फिर से इजाफा होना शुरू होगा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम...