मधेपुरा, अक्टूबर 14 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।कुमारखंड पंचायत स्थित रामनगर टोला वार्ड एक और तीन में सुरसर नदी का जल स्तर बढ़ते ही दर्जनों महादलित परिवारों के घर और आंगन में पानी घुस गया है। पूरा परिवार ऊंचे स्थान सड़क पर जुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि कोई जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आया। सोमवार की दोपहर पीड़ित परिवारों की महिलाएं अंचल कार्यालय पहुंच कर राहत सामग्री की मांग की। गीता देवी, बुधनी देवी,ललिता देवी,कबुतरी देवी, रानी देवी, सीता देवी, रेखा देवी सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि घर में पानी है। गांव के चारों तरफ नदी का पानी फैलने से घर में रहना मुश्किल है। सड़क पर रहते हैं और बाजार से चूड़ा, मुढ़ी खरीद कर खाते हैं। बच्चों का विद्यालय जाना बंद है और बच्चे कई बार पानी में डूबने से बचे हैं। अंचल से जांच किया...