मुरादाबाद, जून 29 -- राहत की बारिश क्षेत्र के लिए आफत साबित हुई। नगर में जगह-जगह जल भराव से परेशान होकर लोग घरों में कैद होने को विवश हो गए। बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हो गई। बारिश के चलते नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था धड़ाम होती नजर आई। भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को रविवार की सुबह हुई बारिश ने काफी राहत दे दी लेकिन नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था ठीक ना होने की वजह से शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया और रास्ते बंद हो गए। मजबूर होकर लोगों को घर में ही कैद हो जाना पड़ा। नगर के रामलीला ग्राउंड छहराहा , बुध, बाजार, गंज बाजार, मदीना ज्वेलर्स चौराहा, कोर्ट रोड, नगलिया रोड पर सबसे अधिक जल भराव हुआ। जल भराव की वजह से दुकानों में पानी घुसने लगा, तो लोग दुकान बंद कर घरों की और निकल पड़े। नगर पालिका परिषद के सफाई समिति अध्यक्ष राकेश दानव ने कहा...