भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंजुमन बाग व बहार बरहपुरा के तत्वावधान में सोमवार को शायर राहत इन्दौरी की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता जौसर अयाग ने की। इस अवसर पर अंजुमन के महासचिव डॉ. मो. परवेज ने कहा कि राहत इन्दौरी इक्कीसवीं सदी के अवामी शायर थे, जिन्होंने अपनी शायरी से उर्दू अदब पर राज किया। वे भागलपुर टाउन हॉल में मुशायरे में भी शिरकत कर चुके थे। मौके पर मो. शादाब आलम, डॉ. हबीब मुर्शीद खां, डॉ. नैयर हसन, मो. सहीम उद्दीन, नौशीन जहां, मो. महबूब आलम, मो. नायाब आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...