मिर्जापुर, अगस्त 26 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l पिछले चौबीस घंटे से अधिक बरसात न होने के कारण जमालपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत भरी खबर है l अब अहरौरा बांध से पानी काफी कम मात्रा में गड़ई नदी में छोड़ा जा रहा है। अहरौरा बांध के जेई ओम प्रकाश राय ने बताया कि मंगलवार ग्यारह बजे तक बांध का दो गेट 6 इंच खोलकर लगभग 620 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से गड़ई नदी में छोड़ा जा रहा हैं l जो नदी के माध्यम से ही निकल जा रहा है फैल नहीं रहा है।वहीं बांध के पानी लेबल 358,08 पर टिका है l जितना पानी बांध में आ रहा है उतना ही डिस्चार्ज किया जा रहा है। डोंगिया जलाशय से भी नाम मात्र पानी आ रहा है। यदी बरसात नहीं हुई तो जमालपुर क्षेत्र के निचले इलाकों में जल्दी ही राहत मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...