बिहारशरीफ, मई 29 -- राहत : सारे पंचायत में बना आदर्श सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्रामीणों को शौचालय, स्नानगृह और पानी की मिलेगी सुविधा फोटो : सारे 01 : अस्थावां प्रखंड की सारे पंचायत में बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर। अस्थावां, निज संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार ने बताया कि सारे पंचायत के वार्ड संख्या पांच में अत्याधुनिक सामुदायिक स्वच्छता परिसर काम करने लगा है। यह अब न केवल स्थानीय निवासियों के लिए एक आवश्यक सुविधा बन चुका है, बल्कि स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण भी पेश कर रहा है। यह परिसर पूरी तरह से महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्वच्छ और सुरक्षित शौचाल...