मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। सदर अस्पताल में चार साल बाद मरीजों का ऑपरेशन एमएस सर्जन डा. नीतीश राज द्वारा आरंभ कर दिया गया है। चार साल तक सदर अस्पताल में सर्जन चिकित्सक के अभाव में गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन छोड़कर सभी प्रकार का ऑपरेशन बंद था। अप्रैल 25 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमएस सर्जन डा. नीतीश राज का पदस्थापन मुंगेर सदर अस्पताल में बतौर चर्म रोग चिकित्सक के रूप में किया गया। चर्मरोग चिकित्सक के रूप में योगदान के पश्चात एमएस सर्जन डा.नीतीश राज ने सिविल सर्जन से आग्रह किया कि उनसे सर्जरी कराई जाए। डाक्टर के आग्रह पर सविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद के आदेश से सर्जन डा. नीतीश राज की ड्यूटी प्रत्येक बुधवार को ऑपरेशन थियेटर में लगाई गई। ओटी का ड्यूटी रोस्टर बनने के बाद डाक्टर नीतीश राज न...