बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- राहत : शेखपुरा-दनियावां-नेउरा रेलखंड पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें रेलवे के संरक्षा आयुक्त और डीआरएम ने नई रेललाइन का किया निरीक्षण पहले ट्रॉली पर बैठ रेललाइन का मुआयना, तो फिर स्पीड ट्रेन चलाकर लिया गया जायजा 22 साल पहले इस रेलखंड के निर्माण की रखी गई थी आधारशिला फोटो 21 शेखपुरा 02 : ट्रॉली पर बैठकर शेखपुरा-दनियावां-नेउरा रेलखंड का रविवार को निरीक्षण करते सीआरएस सुमित सिंघल व डीआरएम विनोद कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। करीब दो दशक से शेखपुरा-दनियावां-नेउरा रेलखंड पर ट्रेन दौड़ते देखने का सपना जल्द पूरे होने के आसार हैं। नई रेललाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू कराने के लिए रविवार को रेलवे के संरक्षा आयुक्त ( सीआरएस ) सुमित सिंघल और डीआरएम विनोद कुमार द्वारा सर्वा-जमालपुर से लेकर बरबीघा होते हुए नालंदा जिले तक ...