बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- राहत : राजगीर में खुली जिले की दूसरी मिट्टी जांच प्रयोगशाला बिहार के कृषि मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन अप्रैल से शुरू होगी मिट्टी के नमूनों की जांच, बनेंगे स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड ई-किसान भवन में संचालन में लगायी गयीं हैं 75 लाख की मशीनें फोटो मिट्टी : राजगीर में स्थापित मिट्टी जांच प्रयोगशाला के उद्घाटन के मौके पर मौजूद डीएओ राजीव कुमार व अन्य पदाधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इंतजार खत्म हुआ। राजगीर के ई-किसान भवन में जिले की दूसरी मिट्टी जांच प्रयोगशाला खुल गयी। सोमवार को वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के कृषि मंत्री मंडल पांडेय ने इसका उद्घाटन किया। अप्रैल से मिट्टी के नमूनों की जांच यहां होने लगेंगी। स्वायल हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। कार्ड में दिये गये सुझावों के अनुसार अन्...