बिहारशरीफ, अप्रैल 25 -- हिन्दस्तान एक्सक्लूसिव : राहत : मिली मंजूरी, जिले के 4 प्रखंडों में खुलेंगी 4 नई पशु हाट पशु हाट बाजार मॉनिटरिंग समिति की बैठक में दी गयी स्वीकृति पुरानी हाटों के संचालकों को निबंधन कराने के लिए 15 दिनों की मोहलत फोटो पशु हाट : पशु हाट में मवेशी। (फाइफ फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। चार प्रखंडों में चार नई पशु हाटें खुलेंगी। शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हुई पशु हाट बाजार मॉनिटरिंग समिति की बैठक में पशु हाट खोलने की मंजूरी दी गयी है। इस पहल से किसानों को मवेशियों की खरीद-बिक्री करने में सहूलियत होगी। जबकि, पहले से विभिन्न प्रखंडों में लग रहीं पशु हाटों के संचालकों को 15 दिनों की मोहलत दी गयी है। उन्हें भी अब नये सिरे से मॉनिटरिंग समिति को आवेदन देकर निबं...