हाजीपुर, नवम्बर 28 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले के महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचओ) में चिकित्सीय सेवा का विस्तार किया गया है। बुधवार से महनार सीएचसी में पहली बार सिजेरियन प्रसव (सी-सेक्शन) की सफलता पूर्वक शुरुआत की गई। सीएचसी में पहली लाभार्थी नयागांव की काजल कुमारी बनी, जिन्होंने सफल ऑपरेशन के बाद स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सिजेरिया डिलीवरी की शुरुआत से स्थानीय लोगों में खुशी का महौल है। अब सिजेरियन डिलीवरी के लिए महनार अनुमंडल के गर्भवती महिलाओं को सदर अस्पताल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन व महनार स्वास्थ्य केन्द्र के पूरी टीम की सहाराना की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सीय सुविधाओं की गुणवत्ता को इसी प्रकार बरकरार रखा जाए और इस सुविधा को निरंतर जारी रखन...