बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- हिन्दुस्तान हक्सक्लूसिव : राहत : मत्स्यपालकों को मिलेगी नाव, मछलियां पकड़ना होगा आराम फेंका जाल के साथ मछलियों को रखने के लिए प्लास्टिक बॉक्स भी लाभुकों को सरकार देगी 90 फीसद अनुदान, आवेदन की प्रक्रिया शुरू पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदकों का होगा चयन फोटो नाव : कुछ इसी तरह की नाव मिलेगी,जिससे तालाबों में मछली पकड़ेंगे मत्स्यपालक। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के साथ ही बिहार में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। मत्स्यपालकों की आर्थिक स्थिति को सबल बनाने की दिशा में भी कई पहल की गयी है। इसी कड़ी में पहली बार मछलीपालकों को सरकार द्वारा अनुदान पर नाव (वोट) मुहैया कराने की योजना बनायी गयी है। अच्छी ब...