बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- राहत : बढ़ रही भीड़ और ग्रामीणों की मांग पर बीमिम्स पावापुरी में खुला एक और गेट गेट खुलने से स्थानीय लोगों में खुशी, रोगियों को परेशानियों से मिला निजात मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दी जानकारी फोटो : पावापुरी गेट : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में खोला गया नया गेट। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार से आम जनता की सुविधा के लिए अस्पताल में एक अतिरिक्त प्रवेश द्वार (गेट) खोला गया है। यह निर्णय खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की मांग पर लिया गया है। उन्हें पहले अस्पताल में जाने के लिए काफी परेशानी होती थी। गत कुछ माह से बीमिम्स में मरीजो...