बिजनौर, अगस्त 26 -- बिजनौर गंगा बैराज पुल पर एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम ने गेट नंबर 20 व 21 के चारों पेडिस्टल पर बैयरिंग सेट कर दिए हैं। जिससे बैराज पुल पर मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब हल्की मरम्मत बाकी है, जो जल्द पूरी कर दी जाएगी। कार्य के दौरान दोपहिया वाहनों को भी कई बार रोका गया। मंगलवार को एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम ने गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 20 व 21 के चारों पेडिस्टल पर बेयरिंग सेट कर दिए है। बेयरिंग सेट होने से पेडिस्टल की मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब पुल पर मरम्मत कार्य बाकी है। जिससे जल्द पूरा कर दिया जाएगा। मंगलवार को कार्य के दौरान दुपहिया वाहनों को भी कई बार रोका गया। जिन्हें कुछ देर बार छोड़ा गया। एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा का कहना है कि मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द पुल चालू होने की संभावना है। शनिवार से शुरू...