बस्ती, मई 22 -- बस्ती। बिना नक्शे के शहरी प्राधिकरण क्षेत्र के स्वीकृत क्षेत्र में मकान बना लिया है। स्वीकृत नक्शे के विपरीत अपने सुविधा के अनुसार बदलाव करके निर्माण करा लिया है। ऐसे लोगों के अपनी गलती को सुधारने का मौका है। बीडीए ने कंपाउंड नक्शा के लिए रास्ते खोल दिए हैं। यह निर्णय हाईकोर्ट से मिले आदेश के क्रम में डीएम बस्ती के निर्देश पर लिया गया। यह जानकारी बीडीए सचिव प्रतिपाल सिंह चौहान ने दी। बीडीए सचिव/एडीएम प्रतिपाल सिंह ने बताया कि अब कंपाउंड लगाकर ऐसे क्षेत्र में नक्शे को वैधारिक रूप दे दिया जाएगा, जो महायोजना-2031 के तहत आवासीय व कॉमर्शियल लैंड के लिए स्वीकृत है। महायोजना के अनुसार जो क्षेत्र निर्धारित है, उसके अनुसार नक्शा स्वीकृत किया जाएगा। कंपाउंड के रूप में मिली राहत के अनुसार यदि किसी व्यक्ति ने निर्धारित क्षेत्र में आवा...