हाजीपुर, अगस्त 8 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि जिले के बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को फाइलेरिया मरीजों के बीच मॉर्बिलिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन (एमएमडीपी) किट वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएमडीपी किट का वितरण वीडीसीओ राजीव कुमार ने 40 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया। एमएमडीपी किट में प्रभावित अंगों की सफाई के लिए जरूरी जैसे टब, मग, तौलिया, साबुन, और क्रीम आदि शामिल है। इस मौके पीएचसी के चिकित्सक डॉ. प्रभा प्रकाश ने फाइलेरिया मरीजों को विस्तार से एमएमडीपी किट से इस्तेमाल करने की जानकारी दी। उन्होंने मरीजों को फाइलेरिया रोग राहत के लिए नियमित रूप से चिकित्सीय परामर्श के अनुसार दवा का सेवन करने की जानकारी दी। भीडीसीओ अमित कुमार ने बताया कि एमएमडीपी किट वितरण का मु...