बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- राहत : नालंदा में बढ़ेगा प्याज का उत्पादन, खुशहाल होंगे किसान 75 फीसद अनुदान पर अन्नदाताओं को दिया जा रहा उन्नत बीज रबी मौसम में 80 हेक्टेयर में प्याज की खेती का होगा क्षेत्र विस्तार मटर के बीज भी अनुदान पर ले सकेंगे इच्छुक किसान फोटो प्याज : किसान को प्याज का बीज देते जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। रबी मौसम में नालंदा में प्याज का उत्पादन बढ़ेगा। किसानों को उद्यान विभाग प्याज की उपज बढ़ाने के लिए उन्नत बीज उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं मटर का बीज भी दिया जा रहा है। राहत यह भी कि 75 फीसद अनुदान पर बीज मुहैया कराया जा रहा है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। प्याज और मटर की खेती से अन्नदाताओं को बेहतर मुनाफा मिलेगा। सब्जी विकास योजना से इसबार ...