बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- राहत : नालंदा में जल्द रोज 12 टन मछली दाना का होगा उत्पादन अभी 3 फिश फीड मिल संचालित, तीन माह में 3 अन्य मिलें होंगे चालू औसत प्रतिमाह 22 से 25 टन जिले में मछली दाना की होती है खपत फोटो मछली : तालाब से मछली निकालते मछलीपालक। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा मछली का दाना (फिश फीड मिल) के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। तीन स्थानों पर पहले से फीड मिलों में उत्पादन हो रहा है। ढाई से तीन माह में तीन अन्य स्थानों पर फीड प्लांट काम करने लगेंगे। प्रत्येक प्लांट में हर दिन दो टन मछली दाना का उत्पादन होगा। यानी सभी छह मिलें काम करने लगेंगे तो रोज 12 टन मछली दाना का उत्पादन होने लगेगा। इससे फायदा यह कि जिले के मत्स्यपालकों को मछली दाना के लिए दूसरे जिलों के फीड प्लांटों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। इ...