पटना, अक्टूबर 28 -- धनतेरस के बाद राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमत जहां करीब 13 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम घटी है, वहीं चांदी के भाव में लगभग 40 हजार रुपये प्रति किलो तक की गिरावट आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है और विवाह सीजन शुरू होने के साथ ही फिर से तेजी लौट सकती है। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि सोने का कीमत 1.18 लाख तक जा सकती है। धनतेरस के दिन पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1.35 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं आज कीमत 1.22 लाख रुपए है। चांदी जो पहले 1.90 लाख रुपये प्रति किलो के पार थी, अब 1.49 लाख रुपये के आसपास बिक रही है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, यह गिरावट वैश्विक बाजार में सुधार और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण आई है। ...