बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : राहत : जनवरी से काम करने लगेगा शहर का 5वां पावर सब स्टेशन शहर के दक्षिणी भाग के मोहल्लों व गांवों में निर्बाध बहाल रहेगी बिजली पावर ट्रांसफॉर्मरों को कर दिया गया है चार्ज, ट्रायल भी रहा सफल मुख्य बातें : 20 एमवीए है नये पावर सब स्टेशन की क्षमता 10 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं फोटो पीएसएस : शहर के सुपर ग्रिड कैंपस में बने पावर सब स्टेशन को चार्ज करते बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इंतजार खत्म हुआ। पुलिस लाइन के पास सुपर ग्रिड कैंप में बने शहर के 5वें पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का काम लगभग पूरा हो चुका है। लगाये गये पावर ट्रांसफॉर्मरों को चार्ज कर दिया गया है। ट्रायल भी हो चुका है। नये साल जनवरी से काम करने लगेगा। बड़ी राहत यह कि नये पीएसएस से श...