अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर की सड़कों, गलियों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों से छुट्टा पशुओं को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नगर पालिका ने अपनी अस्थाई गोशाला में इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा पालिका मोहल्ला पंजू सराय में कल्याण मंडप के पास 1.67 करोड़ रुपये की लागत से एक और आश्रय स्थल का जल्द निर्माण कराएगी। लोगों को छुट्टा पशुओं की वजह से होने वाली समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सड़कों, राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर घूमते छुट्टा पशुओं को लेकर चिंता जताते हुए इन्हें तुरंत यहां से हटाकर आश्रय स्थलों में पुनर्वासित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि छुट्टा कुत्तों और अन्य पशुओं को स्कूलों, अस्पतालों, पार्कों, स्टेडिम, रोडवेज और रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थ...