मेरठ, दिसम्बर 2 -- रोहटा। रोहटा कुटी संपर्क मार्ग का निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया। कहा कि आवागमन में जो परेशानी आ रही थी अब उसका समाधान होगा। रोहटा कुटी संपर्क मार्ग काफी समय से खस्ताहाल में था। इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। चार साल से सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। समाजसेवी दुष्यंत रोहटा ने चेतावनी दी थी कि जल्द ही अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया तो वह ग्रामीणों के साथ डीएम से मुलाकात करेंगे। इस पर सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी विपिन कुमार द्वारा रास्ते की नापतौल करने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब समस्या का निदान हो जाएगा और आने-जाने में अब कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा...