मुरादाबाद, जनवरी 11 -- मुरादाबाद। बर्फीली हवा के झोंकों के बीच घने कोहरे ने पूर्वाह्न के समय तक लोगों को काफी परेशानी महसूस कराई, लेकिन, हवा की गुणवत्ता के मामले में हालात फिर भी काफी हद तक काबू में रहे। रविवार को घने कोहरे के बीच शहर की हवा कम जहरीली दर्ज की गई। शहर के आधे इलाके वायु प्रदूषण के यलो और आधे ग्रीन जोन में दर्ज किए गए। स्वास्थ्य की दृष्टि से यलो जोन ठीकठाक और ग्रीन जोन ठीकठाक स्थिति है अलबत्ता, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के नजरिये से शहर वायु प्रदूषण के यलो जोन में दर्ज किया गया। शहर का औसत एक्यूआई 102 दर्ज किया गया। एक्यूआई का सौ के नीचे रहना ग्रीन जोन और सौ से ऊपर रहना यलो जोन की स्थिति है। शहर के इलाके एक्यूआई बुद्धि विहार 95 नया मुरादाबाद 122 कांठ रोड 98 सिविल लाइन 110 कांशीराम नगर 103 ट्रांसपोर्टनगर 84

हिंदी हिन्द...