भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। पिछले 24 घंटे में हो रही भारी बारिश के बावजूद नदियों के जलस्तर में कमी जारी है। भागलपुर को प्रभावित करने वाली गंगा और कोसी का जलस्तर सोमवार को सभी आठ प्वाइंट पर कम आंका गया। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली रिपोर्ट को जिला प्रशासन ने जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी सिर्फ सुल्तानगंज में ही गंगा का जलस्तर लाल निशान से 24 सेमी ऊपर है। जबकि कहलगांव और इस्माईलपुर बिंदटोली में गंगा और कुरसेला में कोसी का जलस्तर लाल निशान से नीचे आ गया है। हालांकि तीनों जगहों पर जलस्तर वार्निंग लेवल के काफी करीब है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर गंगा नदी भागलपुर में 27 सेमी, कहलगांव में 23 सेमी, सुल्तानगंज में 42 सेमी, इस्माईलपुर बिंदटोली में 23 सेमी, राघोपुर में 46 सेमी नीचे उतरी है। वहीं कोसी नदी कुरसेला में 2...