बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- राहत : आधार की तरह किसानों का बनेगा यूनिक आईडी प्रक्रिया शुरू, दो दिनों में 63 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्रेशन पायलट प्रोजेक्ट में हर प्रखंड के दो-दो गांवों का चयन फोटो किसान : चंडी के माधोपुर में शनिवार को किसानों का यूनिट आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करते कर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। आधार कार्ड की तरह किसानों का यूनिक आईडी बनाया जाएगा। कृषि विभाग और राजस्व कर्मियों को प्रशिक्षित करने के बाद यूनिक आईडी बनाने की प्रक्रिया शुक्रवार से जिले में शुरू कर दी गयी है। पहले दिन 23 तो दूसरे दिन करीब 40 किसानों का फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन किया गया। हालांकि, शुरुआत में तकनीकी खामियों और किसानों के कैंपों में कम पहुंचने के कारण आईडी बनाने की रफ्तार कम है। पहले चरण में यूनिट आईडी बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर प...