मेरठ, सितम्बर 7 -- मेरठ। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दावा है कि बागपत रोड से रेलवे रोड के बीच लिंक रोड के लिए जमीन मिल गई है। अब लिंक रोड की सारी बाधाएं समाप्त हो गई हैं। क्षेत्र की जनता को दिवाली से पहले लिंक रोड का उपहार मिलेगा। करीब एक साल से बागपत रोड से रेलवे रोड को लिंक करने के लिए आर्शीवाद अस्पताल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पूर्व में अस्पताल संचालकों की ओर से लिंक रोड के लिए जमीन देने का वादा किया गया था। बाद में मुकर गए। मेडा की ओर से अस्पताल को नोटिस देकर रिकार्ड मांगे गए। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी पहल की। शनिवार को वाजपेयी की उपस्थिति में अस्पताल संचालक ने पीडब्लूडी व मेडा को जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी पत्र दिया। एक अन्य जमीन मालिक भोले शंकर ने भी जमीन देने पर सहमति दी। इसके बाद डॉ. वाजपेय...