बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- राहत : अमृत भारत एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर होगा ठहराव पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से यूपी के गोमतीनगर के बीच चलेगी ट्रेन पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जाने में लोगों को होगी सहूलियत शेखपुरा, हिंदुस्तान संवाददाता। भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर तक एक नई लंबी दूरी की ट्रेन सेवा की सौगात दी है। ट्रेन का नाम अमृत भारत एक्सप्रेस रखा गया है, जो भागलपुर, शेखपुरा, नवादा, गया होते हुए गोमतीनगर तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव शेखपुरा में भी होता। इससे जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को शाम 07:25 बजे मालदा टाउन स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार क...