बिजनौर, नवम्बर 18 -- बिजनौर। मालन नदी के किनारे बसें करीब 20 गांवों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। हर वर्ष मालन के पानी से बाढ़ के हालात बन जाते है। सितंबर माह में भी मालन का तटबंध टूटने के चलते करीब एक दर्जन गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे। करीब तीन करोड़ में तटबंध का पुनोरद्वार किया जाएगा। सितंबर माह में मालन में आए उफान के चलते युसुफपुर- बाकरपुर का तटबंध टूट गया था। तटबंध के टूटने से मालन नदी का पानी कई गांवों में घुस गया था। मालन ने धारूवाला, सेवारामपुर, मुदफ्फरा और मंडावली सहित आधा दर्जन गांवों के हजारों बीघा जंगल को जलमग्न कर दिया था। अब इस खतरे से निपटने और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए विभाग ने शासन को करीब तीन करोड़ की परियोजना भेजी है। जिसको दो कमेटी ने मंजूरी दे दी है। इससे प्रभावित इलाकों में राहत की लहर दौ...