बिजनौर, सितम्बर 19 -- बिजनौर। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर से जहां बीते दिनों रावली तटबंध पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था, वहीं अब हालात में थोड़ी राहत दिखाई दे रही है। नदी का दबाव धीरे-धीरे कम हो रहा है और कटान की रफ्तार पर भी अंकुश लगता दिख रहा है। हालांकि खतरा पूरी तरह टला नहीं है, लेकिन सिंचाई विभाग लगातार निगरानी और मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है। गुरुवार की सुबह करीब 94,888 क्यूसेक पानी बैराज से होकर गुजरा। इतनी भारी मात्रा में डिस्चार्ज ने रावली तटबंध पर दबाव जरूर बढ़ाया, लेकिन विभागीय टीम ने समय रहते कटान रोकने के उपाय शुरू कर दिए। तटबंध पर प्रीक्यू पाइन और मिट्टी के कट्टों का इस्तेमाल कर कटान को नियंत्रित किया जा रहा है। इससे नदी का बहाव स्थिर हुआ है और तटबंध का कटान कम होने से फिलहाल कुछ राहत मिली है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि...