लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- मैगलगंज, संवाददाता। क्षेत्र के गन्ना किसानों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की दिशा में आगे बढ़ गई है। अलियापुर तिराहा से चपरतला अंडरपास तक 1400 मीटर लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण का आगणन प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। प्रस्तावित मार्ग के निर्माण से किसानों की कई समस्याएं दूर होंगी और नेशनल हाइवे 30 पर यू-टर्न वाले स्थान पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। यूनिट हेड प्रभात कुमार सिंह के निर्देश पर मिल प्रबंधन किसानों की मांग को शासन स्तर पर गंभीरता से उठा रहा है। इस मुद्दे पर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू और मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भी जनहित में पत्राचार किया जा चुका है। प्रबंधक जनसंपर्क (लायजन) दीपक मिल्टन ने बताया कि अधिशासी अभियंता, प्रां...