सहारनपुर, मई 4 -- सहारनपुर शासन ने राशन कार्ड यूनिट्स की ई-केवाईसी की समय-सीमा को बढ़ाते हुए अब इसकी अंतिम तिथि 30 जून तय कर दी है। पहले यह अप्रैल के अंत तक होनी थी। शासन द्वारा राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए अब इसकी समय-सीमा बढ़ा दी गई है। खास है कि जनपद में साढ़े पांच लाख से अधिक राशन कार्ड धारक है जिनमें 25 लाख से अधिक यूनिट्स पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 85 प्रतिशत यूनिट्स की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जबकि शेष यूनिट्स के लिए अभी कार्य जारी है। शासन द्वारा राशन कार्ड से फर्जी यूनिट्स को हटाने और पात्र लोगों को ही राशन का लाभ देने के उद्देश्य से ई-केवाईसी प्रक्रिया को लागू किया है। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अब तक जिन यूनिट्स की ई-केवाईसी नहीं हुई है, वह 30 जून तक ई-केवाईसी करा सकते है। शासन द्वारा समय बढ़ा ...