गोपालगंज, अगस्त 9 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। जिले के पूर्वांचल में गंडक नदी की धारा धीरे-धीरे शांत हो रही है। नेपाल के तराई क्षेत्रों में बारिश कम होने के बाद नदी की धारा सामान्य हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर कमी आई है। शनिवार को मटियारी मीटर गेज पर नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 25 सेंटीमीटर नीचे दर्ज किया गया। शनिवार को बराज से 1.07 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के इंजीनियरों की मानें तो नेपाल के पोखरा में शुक्रवार की रात मध्यम दर्जे की बारिश हुई थी। जिसे बराज से पानी छोड़े जाने की मात्रा में आंशिक रूप में वृद्धि की गई है। हालांकि इसका असर नदी के जलस्तर पर नहीं पड़ेगा। नदी की धारा शांत होने से दियारा क्षेत्र के लोग निश्चित नजर आ रहे हैं। विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए विभ...