बागपत, अगस्त 31 -- रटौल से पिलाना तक के लिए रविवार को प्राइवेट बस सेवा की शुरुआत की गई। इस नई बस सेवा का उद्घाटन ललियाना गांव में किया गया, जहां ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि बस रटौल से चलकर धोली प्याऊ, सिंगोली, गोना, सहवानपुर, ललियाना और चमरावल होते हुए पिलाना तक जाएगी। करीब 15 वर्षों बाद इस क्षेत्र में बस सेवा की शुरुआत होने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ललियाना के ग्रामीणों ने बताया कि इतने लंबे समय से बस सेवा बंद रहने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नई सेवा शुरू होने से लोगों ने इसे बड़ी राहत बताया। ग्रामीणों का कहना है कि अब बच्चों के स्कूल कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी, वहीं किसानों और कामकाजी लोगों को भी शहर तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। बस सेवा के ...