गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पोल्ट्री फार्म में भी संक्रमण की आशंका थी। इसे लेकर पशुपालन विभाग ने मंडल से करीब 1300 नमूने जांच के लिए इंडियन वेटनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई), बरेली भेजे थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब नए सिरे से फिर से रविवार को पोल्ट्रीफार्म से सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा जाएगा। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बाघिन शक्ति की मौत के बाद उसका विसरा जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजा गया था। 12 मई को आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद निगरानी बढ़ा दी गई। इसे लेकर पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने जिले के 20 ब्लाकों में संचालित पोल्ट्री फार्म पर जाकर नमूना संग्रहित किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद...