बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- राहत: 1.34 लाख उपभोक्ताओं का जारी हुआ बिल, 65 हजार को जीरो यूनिट 125 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ मिलने पर उपभोक्ताओं में दिख रहा खुशी लोगों ने कहा, सरकार की इस योजना से कम आय वाले लोगों को काफी सहूलियत फोटो - बिजली बिल : बिजली विभाग के कर्मी से बिजली बिल प्राप्त कर प्रसन्न मुद्रा में उपभोक्ता। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त की घोषणा का अब असर धरातल पर दिखने लगा है। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बीच संशोधित बिल का वितरण शुरू कर दिया गया है। बड़ी राहत यह कि चालू माह में अबतक एक लाख 34 हजार 934 उपभोक्ताओं का बिल जारी किया गया है। इसमें से 64 हजार 933 यानी48 फीसद उपभोक्ताओं का बिल जीरो आया है। यानी मुफ्त बिजली योजना के कारण उन्हें बिल नहीं देना होगा। बिहारशरीफ शहरी डिविजन में 34...