बिजनौर, अक्टूबर 29 -- गुलदार जहां जिले में आतंक का पर्याय बना है तो वहीं वन विभाग के अधिकारी एक के बाद एक गुलदार पकड़ रहे हैं। मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक के गांव मौजमपुर सुजान में किसान के खेत में लगाए गए पिंजरे में मंगलवार की सुबह मादा गुलदार फंस गई। मादा गुलदार पिंजरे में फंसने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मादा गुलदार को दूसरे जिले में भेजे जाने की प्लानिंग की जा रही है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारियों ने गांव मौजमपुर सुजान में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। पिंजरा करीब एक माह पहले लगाया गया था। मंगलवार की सुबह शांतनु के खेत में लगाए गए पिंजरे में मादा गुलदार फंस गई। ग्रामीणों ने सुबह खेत पर जाकर देखा तो पिंजरे में मादा गुलदार फंसी मिली। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों...