अमरोहा, अगस्त 4 -- शहरवासियों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने बिजनौर की संस्था से करार किया है। कुत्तों को पकड़ने के लिए अब महीने में दो बार अभियान चलाया जाएगा। कुत्तों के बधियाकरण और टीकाकरण के बाद संस्था वापस मोहल्लों में छोड़कर जाएगी। शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के बीच आम रास्तों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी दफ्तरों तक के आसपास कुत्तों के झुंड बैठे देखे जाते हैं। लोगों में कुत्तों की बढ़ती दहशत के बीच आबादी को निजात दिलाने की कवायद पालिका ने शुरू कर दी है। ईओ डा. बृजेश कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग की गाइडलाइन मुताबिक आवारा कुत्तों को पकड़वाकर उनका बधियाकरण कराने वाली अमरोहा नगर पालिका जिले का पहला निकाय है। शहर में इनकी संख्या करीब ढाई हजार है। शासन की श्वान पशु प्रबंधन मेन्युअल 2023 के तहत ...