बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- अच्छी खबर : राहत: नालंदा में तैयार पौध से 23 जिलों में गेंदा फूल की खेती 8 माह में किसानों को अनुदान पर दिये गये 4 करोड़ 67 लाख 44 हजार पौधे भागनबिगहा के आदर्श फ्लोरीकल्चर सेंटर में तैयार पौध से उपज मिलती है अधिक फोटो फ्लोरीकल्चर: : भागनबिगहा के मॉडल फ्लोरिकल्चर सेंटर की हाईटेक नर्सरी, जहां तैयार होती है गेंदा फूल की पौध। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। एनएच 20 के किनारे भागनबिगहा में है सूबे का पहला मॉडल (आदर्श) फ्लोरिकल्चर सेंटर। यहां हाइटेक नर्सरी में विभिन्न प्रभेदों के फूलों के पौधे तैयार किये जाते हैं। पहला मौका है कि पिछले वित्तीय वर्ष में नालंदा समेत सूबे के 23 जिलों के किसानों को गेंदा फूल की पौध यहां से अनुदानित दर पर मुहैया करायी गयी थी। इस पहल से बिहार की मालियों को बड़ी राहत मिली है। गेंदा की पौध के लिए...