गिरडीह, जुलाई 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दुबई में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। तीन महीने के बकाया मजदूरी के एवज में फिलहाल उन्हें एक महीने की मजदूरी दे दी गई है। मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों के समक्ष उत्पन्न आर्थिक संकट अब एक महीने की मजदूरी मिलने से थोड़ी कम जरूर हो गई है और मजदूरों के मुरझाए चेहरे में थोड़ी रौनक भी लौट आई है। इसके साथ ही अब उन्हें शेष दो महीने का बकाया मजदूरी के साथ स्वदेश वापस लौटने की उम्मीद जग गई है। प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले सिकंदर अली ने दुबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के हवाले से बताया है कि वहां फंसे मजदूरों को अप्रैल महीने की मजदूरी दे दी गई है। मजदूरी मिलने संबंधी एक पेपर भी साझा किया है जिसमें दो जुलाई को मजदूरी मिलने और मजदूरी लेने वाले मजदूरों के हस्ताक्षर भी हैं। बता...