मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया। इसमें अगले 24 से 72 घंटे के दौरान अधिकांश जगहों पर गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इधर, शु्क्रवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री और न्यूनतम तापमान एक डिग्री की कमी आयी। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानित डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि पूरे उत्तर बिहार के आसमान में चक्रवाती उथल पुथल की स्थित बनी हुई है। इसके प्रभाव से आसपास के जिलों में तेज से भारी बा...