नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- - एम्स में 15 महीनों में 35 लोगों की सर्जरी की, मरीजों की शुगर की दवाएं भी छूटीं - देश में करीब 70 मिलियन लोग मधुमेह से पीड़ित, लाखों लोग दवाओं के बावजूद खतरनाक स्तर के मधुमेह के साथ जी रहे जीवन नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत में अनियंत्रित मधुमेह बड़ा संकट बन रहा है। यानी अधिकांश मरीजों की मधुमेह की दवाओं और लाइफ स्टाइल बदलने से भी ठीक नहीं हो रही है। एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों ने बताया कि ऐसी अनियंत्रित मधुमेह की बीमारी में मेटाबोलिक (बेरिएट्रिक) सर्जरी मरीजों का न केवल जीवन बचा सकती है, बल्कि उनके जीवन को लंबा भी कर सकती है। दिल्ली एम्स में 15 महीनों में 35 लोगों की मेटाबोलिक सर्जरी की गई है। इनमें से अधिकांश मरीज ऐसे हैं जिनकी शुगर की दवाएं या तो पूरी तरह छूट गई है। एम्स के सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ...