लातेहार, जुलाई 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के करकट में अवस्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय के पहुंच पथ पर जलजमाव की समस्या का समाधान मंगलवार को किया गया। बता दें कि श्रम अधीक्षक कार्यालय के आसपास जलजमाव की समस्या को बीते दिन हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नगर प्रशासक के निर्देश पर मंगलवार को नगर पंचायत और श्रम विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और त्वरित कदम उठाएं। जल निकासी के लिए सड़क के किनारे जेसीबी के माध्यम से गड्ढा किया गया और अस्थायी नालियों बनाकर पानी की निकासी किया गया। अब इस क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है, जिससे कार्यालय आने-जाने वालों को राहत मिली है। बता दें कि सड़क पर जमा पानी जमा के कारण न केवल कर्मचारियों बल्कि आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ र...