सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। क्षेत्रीय उप निदेशक संचारी रोग तिरहुत प्रमंडल स्वास्थ्य सेवाएं मुजफ्फरपुर डॉ उदय शंकर प्रियदर्शी के अध्यक्षता में जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी के सभा कक्ष में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, डीपीएस नोईदा खातुन एलटी शमीम आजाद, कामेश्वर कुमार रवि, एसटीएलस संजीत कुमार, भंडारपाल देवेंद्र प्रसाद सहित जिले के सभी एसटीएस एवं एसटीएलस भाग लिए। डॉ प्रियदर्शी द्वारा माह दिसंबर 2025 के मासिक प्रतिवेदन का अध्ययन करते हुए कम प्रिजमटिव एग्जामिनेशन रहने के कारण रोष व्यक्त करते हुए सभी यक्ष्मा कर्मियों को इसमें वृद्धि किए जाने का निर्देश दिया गया एवं बाजपट्टी, बैरगनिया, बोखरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जिला स्...