लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- किसानों के लिए राहत भरी खबर है। यूरिया का संकट जल्द ही खत्म हो जाएगा। जिले को इफको डीएपी की 1340 एमटी की रैक सीतापुर आई है। यहां से 51 समितियों पर खाद भेजी जा रही है। इसके अलावा निजी दुकानों के लिए भी यूरिया की रैक मिल गई है। करीब 2600 एमटी यूरिया की रैक मिली है। यह निजी दुकानों से किसानों को दी जाएगी। समितियों पर भी सूचना लगाई जाएगी कि पास की दुकान पर यूरिया उपलब्ध है। एआर कोआपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को प्राइवेट कंपनी की खाद गोला रैक पर आई है। इसमें 490.95 पीसीएफ को मिली है। यह बीस समितियों को भेजी जा रह है। निजी कंपनी की लगभग 2574.00 टन की रैक मिली है जो बुधवार को आ जाएगी। यह निजी दुकानों पर पहुंचाई जाएगी। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि जिले में अब समितियों के साथ ही निजी दुकानों से भी किसान यूरिया...